ओवल में हो रहा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला शोले फिल्म की तरह लगता है. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए जबकि भारत को 4 विकेट. क्रिस वोक्स चोट के बावजूद खेल सकते हैं. मो. सिराज ने हैरी ब्रुक का कैच पकड़ा लेकिन पांव बाउंड्री के बाहर होने से कैच अमान्य हो गया.