भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में आलराउंडरों पर निर्भरता की कड़ी परीक्षा का सामना करना होगा. एडिलेड की पिच तेज गेंदबाजों को पेस और उछाल दे सकती है लेकिन बल्लेबाजी के लिए पिच अपेक्षाकृत आसान मानी जाती है. भारतीय टीम ने एडिलेड में कुल पंद्रह वनडे खेले हैं जिसमें नौ मैचों में जीत और पांच में हार का सामना किया है.