भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के अलावा बेहतर प्रदर्शन करना होगा बांग्लादेश A ने अफगानिस्तान A को 78 रन पर आउट कर मजबूत श्रीलंका A को अंतिम ओवर तक मुकाबला दिया है भारत की गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म पेसर गुरजपनीत सिंह ने तीन मैचों में पांच विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है