भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा. नवी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मैच और रिजर्व डे पर भी खेल प्रभावित होने की संभावना है. ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात में से छह मैच जीते और अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था.