दूसरे टेस्ट में कप्तान गिल ने नितीश कुमार को एक भी ओवर नहीं दिया गया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऑलराउंडर के रूप में चुने गए नितीश को गेंदबाजी न देने पर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जताई सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने मैच से पहले कहा था कि नितीश को भविष्य के लिए ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जाएगा