भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और भारत ने जीत हासिल की दासुन शनाका को सुपर ओवर में कैच आउट दिखा. शनाका रन आउट भी, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. नियम के अनुसार ऑन-फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद गेंद डेड मानी जाती है और आगे का कोई भी एक्शन अमान्य होता है