भारतीय टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन असंतोषजनक रहा और पहली पारी 210 रनों पर सिमट गई. कप्तान ऋषभ पंत समेत कई प्रमुख बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर जल्दी विकेट गंवाए जिससे भारत कमजोर हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए और 288 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी खेलना शुरू किया.