वसीम अकरम ने हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ रन लुटाने वाला गेंदबाज और रन मशीन बताया है. अकरम ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी नियंत्रणहीन बताया और टेस्ट क्रिकेट न खेलने पर नाराजगी जताई है. वसीम अकरम के अनुसार हारिस रऊफ का रन-अप स्मूद नहीं है, जो उनकी गेंदबाजी में सुधार में बाधक है.