पाकिस्तान ने सैम अयूब में भविष्य का स्टार मानते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर किया है. हार्दिक ने 120 टी20 मैचों में 1860 रन और 98 विकेट के साथ अपने बहुमुखी प्रदर्शन से भारत को मजबूत बनाया है. सैम अयूब ने 47 मैचों में 839 रन बनाए हैं, लेकिन एशिया कप में चार बार बिना स्कोर किए फ्लॉप रहे हैं.