लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के दस बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, जिसमें दिलीप वेंगसरकर ने सबसे अधिक तीन शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लॉर्ड्स में कोई शतक नहीं बनाया, लेकिन एक चैरिटी मैच में उन्होंने शतक जमाया था. साल 1998 में प्रिंसेस ऑफ वेल्स मेमोरियल मैच में सचिन ने रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए 125 रन की पारी खेली थी.