भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एजबेस्टन में भारत ने 8 टेस्ट खेले हैं, लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाई है. अगर भारत जीतता है, तो यह एजबेस्टन में किसी एशियाई टीम की पहली टेस्ट जीत होगी. इंग्लैंड ने इस मैदान पर 56 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 मैच जीते हैं. उनका जीत प्रतिशत 53.57 है.