ड्यूक गेंद के निर्माता दिलीप जाजोदिया ने खिलाड़ियों से धैर्य रखने का आग्रह करते हुए कहा कि कंपनी गेंद सुधारने के लिए हमेशा तैयार रहती है. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद को जल्दी बदलने पर भारतीय खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी, जबकि जाजोदिया ने मौसम और खेल के बदलाव को कारण बताया. जाजोदिया ने बताया कि क्रिकेट गेंद बनाना आसान काम नहीं है और विश्व में केवल तीन मान्यता प्राप्त निर्माता हैं, जो गुणवत्ता बनाए रखते हैं.