मोंटी पनेसर ने गंभीर की कोचिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए गेंदबाजी में कमजोरी को असफलता का कारण बताया है. गंभीर को टीम को एक मजबूत गेंदबाजी इकाई में बदलने की चुनौती का सामना करना होगा. पनेसर ने एजबेस्टन में टर्निंग विकेट की संभावना जताई और कुलदीप या वाशिंगटन को खेलने का सुझाव दिया. भारत ने गंभीर की कोचिंग में 11 टेस्ट में से केवल 3 में जीत हासिल की है, जिससे उनकी आलोचना बढ़ी है.