भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 15 अक्टूबर को रवाना होगी और पर्थ में पहला वनडे खेलेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जमीन पर कुल 54 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें केवल 14 में जीत मिली है. भारत का ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में हार-जीत का प्रतिशत 0.368 है, जिसमें सबसे बड़ा स्कोर 338 रन रहा है.