हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव और चार अन्य अधिकारियों को तेलंगाना सीआईडी ने आईपीएल टिकट ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन के दौरान आरोप लगाया था कि एचसीए अधिकारियों ने अतिरिक्त टिकटों के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग की. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आदेश पर जांच हुई थी जहां संघ पर लगे आरोप सही पाए गए, जिसके बाद यह गिरफ्तारियां हुई हैं.