क्रिकेट में गुगली गेंद एक ऐसी डिलीवरी है जो गेंदबाज के एक्शन में बदलाव के बिना गेंद की दिशा उलट देती है गुगली का आविष्कारक बर्नार्ड बोसांक्वेट थे जिन्होंने पहली गुगली पेशेवर क्रिकेट में 1903-04 में फेंकी थी गुगली गेंद बल्लेबाजों को भ्रमित करती है क्योंकि यह लेग ब्रेक की अपेक्षा उल्टी दिशा में घूमती है