AUS और SA के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का समापन 16 अगस्त 2025 को केर्न्स में हुआ. ग्लेन मैक्सवेल ने छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड साझा किया है.