इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ज्योफ्री बॉयकॉट ने हैरी ब्रूक को इस पीढ़ी के महान मध्यक्रम खिलाड़ियों में गिना है ब्रूक ने भारत के खिलाफ सीरीज में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए और द ओवल में 111 रन की पारी खेली बॉयकॉट ने ब्रूक की बल्लेबाजी की ताकत और विविध स्ट्रोक्स की विशेषता बताते हुए उनकी तुलना वैली हैमंड से की