यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झासा देकर शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में क्रिकेटर पर FIR हुई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में BNS की धारा 69 के तहत यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यश दयाल के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यश उनके साथ बीते पांच साल से रिश्ते में थी. पीड़ित युवती ने बीते दिनों IGRS पोर्टल पर शिकायत की थी, जो मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.