SA20 के अगले सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने खरीदा है. ब्रेविस के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड खर्च किए. भारतीय मुद्रा में यह 8 करोड़ 30 लाख होते हैं. डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिससे उनकी मांग SA20 नीलामी में काफी बढ़ गई थी.