साउथ अफ्रीकी युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नाबाद 125 रन बनाए. ब्रेविस ने 41 गेंदों में शतक लगाकर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 218 रन तक पहुंचा.