डेल स्टेन ने बेन स्टोक्स के हैंडशेक विवाद में स्टोक्स का समर्थन करते हुए उनके व्यवहार को सही बताया है. स्टेन ने कहा कि बल्लेबाज शतक के लिए नहीं बल्कि मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रहे थे और यही लक्ष्य था. स्टेन ने माना कि जब परिणाम ड्रॉ हो गया तो बेन स्टोक्स से हाथ मिलाना ही सही और सभ्य प्रतिक्रिया थी.