क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और विव रिचर्ड्स को आपात बैठक में बुलाया है. वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हर मैच तीन दिन के अंदर हारकर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. किंग्स्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर 27 रन पर सिमट गया, जो इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर है.