सीएसके ने IPL 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था. ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया गया था, जो गुरजापनीत सिंह की नीलामी में प्राप्त राशि के बराबर थी. आर अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ब्रेविस को सीएसके की तरफ से अधिक भुगतान किया गया था.