स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को रविवार सुबह हार्टअटैक आया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंधाना और पलाश की शादी, जो आज दिन होनी थी, पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई. मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि मंधाना के पिता की हालत स्थिर है और वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं.