रिकी पोंटिंग ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री करते हुए एलेक्स कैरी के आउट होने की सटीक भविष्यवाणी की पोंटिंग ने बताया कि स्टोक्स ने कैरी के लिए लेग-स्लिप क्षेत्र में फील्डर लगाया था और कैरी को आउट कर सकते हैं एलेक्स कैरी उसी अंदाज़ में आउट हुए जैसा पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान अनुमान लगाया था,.