दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 367 रनों की नाबाद पारी खेली, जो टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. मुल्डर ने अपनी पारी घोषित कर दी, जिससे उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश नहीं की, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना. ब्रायन लारा ने मुल्डर से व्यक्तिगत रूप से बात कर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने की सलाह दी और कहा कि रिकॉर्ड तोड़ना खिलाड़ियों की विरासत का हिस्सा होता है.