बेन आस्टिन की अभ्यास के दौरान गले में गेंद लगने से मौत हो गई, जिससे क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त है बेन को टी20 मैच से पहले नेट अभ्यास के दौरान फर्नट्री गली में गेंद गले और सिर में लगी बेन ने अभ्यास के वक्त हेलमेट पहना था लेकिन नेकगार्ड नहीं था