बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रमुख प्रायोजक अपोलो टायर्स मार्च 2028 तक घोषित किया है. अपोलो टायर्स ने टीम इंडिया के प्रायोजक बनने के लिए 579 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली लगाई थी. अपोलो टायर्स का लोगो सभी प्रारूपों में पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों की जर्सी पर प्रदर्शित होगा.