श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम में तीन साल बाद जेनिथ लियानागे को शामिल किया है. जेनिथ लियानागे ने 2020 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2022 में आखिरी मैच खेला था. लियानागे ने अब तक 74 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1102 रन और 32 विकेट लिए हैं.