भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आगामी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को केवल तीन मैच खेलने की अनुमति दी है, जिनमें से दो मैच खेले जा चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट जरूर खेलना चाहिए और जरूरत पड़ने पर चार मैच भी खेलने चाहिए.