पांडिचेरी के U19 हेड कोच एस वेंकटरमन पर तीन क्रिकेटरों ने टीम में शामिल न किए जाने पर हमला किया गया वेंकटरमन के सिर पर 20 टांके लगे और कंधे में फ्रैक्चर हुआ, पुलिस ने FIR दर्ज की है पुलिस ने बताया कि हमला पहले से प्लान किया गया था और संदिग्ध अभी भी फरार हैं