दिल्ली में इस साल सितंबर तक सड़क हादसों से मौत के मामलों में दो दशमलव पांच प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है ट्रैफिक पुलिस ने हाई-रिस्क लोकेशंस की पहचान कर वहां सड़क डिज़ाइन और सुरक्षा फीचर्स में सुधार के सुझाव दिए हैं राजधानी के 143 स्थानों पर सड़क डिज़ाइन सुधार, संकेत बोर्ड और रोड रिपेयर जैसी सिफारिशें की गई हैं