विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव 30 साल बाद ‘क्लच शतरंज: द लीजेंड्स टूर्नामेंट’ में फिर आमने-सामने होंगे यह मुकाबला रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 12 बाजी होंगी पहले दिन चार अंक, दूसरे दिन आठ अंक और तीसरे दिन प्रत्येक जीत पर तीन अंक मिलेंगे