चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 28 किलो हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया. गांजा थाइलैंड के फुकेट से खरीदा गया था और दो महिलाएं इसे भारत में सप्लाई करने के लिए ला रही थीं. गिरफ्तार महिलाओं में से एक रियल एस्टेट से तो दूसरी महिला चेन्नई में रहती है तथा कोलिवुड से जुड़ी रही है.