गूगल साउथ कोरिया में यूट्यूब प्रीमियम का एक नया सस्ता प्लान यूट्यूब प्रीमियम लाइट जल्द लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें केवल वीडियो स्ट्रीमिंग शामिल होगी. यह नया प्लान म्यूजिक सेवा को शामिल नहीं करेगा और इसकी कीमत मौजूदा प्रीमियम प्लान की तुलना में लगभग आधी होगी. साउथ कोरिया के फेयर ट्रेड कमीशन की जांच के बाद गूगल ने यह प्लान पेश किया है ताकि यूजर्स को म्यूजिक के लिए अतिरिक्त भुगतान न करना पड़े.