जून 2025 में थोक महंगाई दर यानी WPI -0.13 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इस वर्ष का पहला नकारात्मक स्तर और पिछले चौदह महीनों का सबसे कम स्तर है. खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेज गिरावट के कारण जून में खाद्य महंगाई दर -3.75 प्रतिशत रही, जो मई के -1.56 प्रतिशत से अधिक कम हुई है. सब्जियों की महंगाई दर जून में -22.65 प्रतिशत रही, जबकि आलू और प्याज जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतें क्रमशः -32.67 और -33.49 प्रतिशत घट गईं.