भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने का निर्यातकों और उद्योग जगत ने स्वागत किया है. रेसिप्रोकल टैरिफ का असर दिखना शुरू हो गया है. अगस्त में भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट एक अरब डॉलर तक घट गया है. भारतीय एक्सपोर्टर चाहते हैं कि ट्रंप प्रशासन ने जो 25% सेकेंडरी टैरिफ भारत पर लगाया है, उसे वापस लिया जाए.