वेनेजुएला के स्टॉक मार्केट 6 जनवरी को अचानक 50% का उछाल आया. स्टॉक एक्सचेंज 30 दिसंबर 2025 को 20008 पर बंद हुआ था और 06 जनवरी को यह 3896.77 पर पहुंच गया. काराकास स्टॉक एक्सचेंज पिछले एक हफ्ते में 87%, एक महीने में 156.51% और बीते तीन महीने में 248.36% उछला.