चांदी की कीमतें 30 जनवरी को MCX पर करीब 5% गिरकर लगभग 3,79,942 रुपये प्रति किलो रह गईं. 29 जनवरी को चांदी ने पहली बार 4लाख रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था, लेकिन तेजी से गिरावट आई. ग्लोबल मार्केट में चांदी करीब 3.5 फीसदी गिरकर 110.41 डॉलर प्रति औंस के आसपास आ गई.