S&P ग्लोबल ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को BBB- से BBB में 18 साल बाद पहली बार अपग्रेड किया है रेटिंग अपग्रेड के पीछे भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि, फिस्कल कंसोलिडेशन पर सरकार की प्रतिबद्धता प्रमुख कारण हैं भारत की मौद्रिक नीति महंगाई को नियंत्रित करने में सफल रही है, जिससे आर्थिक स्थिरता का संकेत मिलता है