जून 2025 में देश की खुदरा महंगाई दर पिछले छह सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 2.10 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति दर जून 2025 में नकारात्मक होकर शून्य से नीचे -0.13 प्रतिशत रही. खाद्य पदार्थों, खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में कमी के कारण थोक महंगाई दर में गिरावट आई है.