गुवाहाटी हवाई अड्डे पर GIAL घरेलू कार्गो टर्मिनल ने जुलाई में 952 मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया. जुलाई में कार्गो थ्रूपुट में 13.2 प्रतिशत वृद्धि हुई, जो पिछले रिकॉर्ड 841 मीट्रिक टन से अधिक है. इनबाउंड कार्गो वॉल्यूम में 15.26 प्रतिशत की वृद्धि मुख्य रूप से दिल्ली और बेंगलुरु से हुई है.