एनडीटीवी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 400 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है. यह कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत करने और विकास के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होगी. एनडीटीवी के सीईओ राहुल कंवल ने कहा कि यह कदम कंपनी की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगा.