Labubu Toy बच्चों और बड़ों दोनों में लोकप्रिय हो गया है, जिससे चीन की कंपनी Pop Mart को अरबों का मुनाफा हो रहा है. Pop Mart ने 2024 की पहली छमाही तक अपने मुनाफे में 350 प्रतिशत तक की वृद्धि की उम्मीद जताई है. Labubu का चार फीट ऊंचा लिमिटेड एडिशन स्कल्पचर बीजिंग में एक ऑक्शन में लगभग एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये में बिका.