भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के कारण कमजोरी के साथ खुला और सेंसेक्स करीब 380 अंक गिरा. बीएसई सेंसेक्स 381.91 अंक गिरकर 82,808.37 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 95.35 अंक की गिरावट के साथ 25,259.90 पर खुला, लगातार दूसरे दिन बाजार में कमजोरी रही. अदाणी ग्रुप के कई शेयर गिरते बाजार के बीच भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें Adani Green और Adani Power में तेजी देखी गई.