RBI के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.689 बिलियन डॉलर बढ़कर 688.949 बिलियन डॉलर पहुंच गया सोने के भंडार में 758 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जो अब कुल 107.741 बिलियन डॉलर के स्तर पर है फॉरेन करेंसी एसेट्स में 906 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. SDR, IMF रिजर्व में भी 25 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ