भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले भाग पर बातचीत के लिए अमेरिकी टीम दिल्ली में है. अब तक भारत और अमेरिका के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और मंगलवार को फिर से वार्ता होगी. अमेरिकी अधिकारियों का भारत दौरा टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश माना जा रहा है.