भारत की इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि UPI ने भारत को ग्लोबल फास्ट पेमेंट लीडर बना दिया है. जून 2025 में भारत में UPI के माध्यम से 18.39 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल वैल्यू 24.03 लाख करोड़ रुपये रही. UPI हर दिन 64 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन प्रोसेस करता है, जो VISA से भी ज्यादा है और तेजी से बढ़ रहा है.