बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार जारी है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में स्टील की खपत, इलेक्ट्रॉनिक आयात और केंद्र सरकार के खर्च में तेजी से खपत की मांग बढ़ी है. टू-व्हीलर सेल्स में गिरावट और एफएमसीजी तथा ड्यूरेबल गुड्स के उत्पादन में सुस्ती देखी गई, जबकि महंगाई नियंत्रण में बनी हुई है.